पाकिस्तान अब भी कर रहा है चरमपंथियों का समर्थन : राज्यपाल मलिक- पांच प्रमुख ख़बरें
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वो अब भी चरमपंथियों को समर्थन दे रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य की शांति भंग करने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ अब भी जारी है. राज्यपाल मलिक ने कहा कि सीमावर्ती लोगों की बे हतरी और सुरक्षा के लिए प्रशासन हर ज़रूरी उपाय कर रहा है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक समारोह में शामिल हुए राज्यपाल मलिक ने पाकिस्तान पर चरमपंथ को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है जिससे सीमावर्ती इलाक़ों में रहने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं. अयोध्या केस की सुनवाई के लिए नई पीठ अयोध्या में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नई बेंच का गठन किया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पीठ में दो नए जजों जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नज़ीर को पीठ में शामिल किया है. इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी होगी. इन दो जजों के अलावा इस पीठ में चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस बोबड़े और जस्टिस चंद्रचूड़ भी होंगे. इससे पूर्व जस्टिस य...