पाकिस्तान अब भी कर रहा है चरमपंथियों का समर्थन : राज्यपाल मलिक- पांच प्रमुख ख़बरें

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वो अब भी चरमपंथियों को समर्थन दे रहा है.

उन्होंने कहा कि राज्य की शांति भंग करने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ अब भी जारी है. राज्यपाल मलिक ने कहा कि सीमावर्ती लोगों की बेहतरी और सुरक्षा के लिए प्रशासन हर ज़रूरी उपाय कर रहा है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक समारोह में शामिल हुए राज्यपाल मलिक ने पाकिस्तान पर चरमपंथ को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है जिससे सीमावर्ती इलाक़ों में रहने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं.

अयोध्या केस की सुनवाई के लिए नई पीठ

अयोध्‍या में राम जन्‍मभूमि बाबरी मस्‍जिद भूमि विवाद की सुनवाई के लिए‍ सुप्रीम कोर्ट ने नई बेंच का गठन किया है.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पीठ में दो नए जजों जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नज़ीर को पीठ में शामिल किया है.

इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी होगी. इन दो जजों के अलावा इस पीठ में चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस बोबड़े और जस्टिस चंद्रचूड़ भी होंगे.

इससे पूर्व जस्टिस यू यू ललित भी इस मामले की सुनवाई के लिए गठित पीठ के सदस्य थे. लेकिन मामले की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आरके धवन ने कहा था कि वे बाबरी मस्जिद मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पैरवी कर चुके हैं. जिसके बाद जस्टिस यूयू ललित ने ख़ुद को पीठ से अलग कर लिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर 10 फ़ीसद आरक्षण देने के सरकार के फ़ैसले पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले पर विचार करेगा. सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फ़ीसद आरक्षण के फ़ैसले के खिलाफ़ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने कहा 'हम इस मुद्दे की पड़ताल करेंगे.' सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि इस आरक्षण का आधार क्या है.

वेस्ट इंडीज़ ने बारबाडोस में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेहमान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 628 रन लक्ष्य दिया है.

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना नुकसान 56 रन बनाने हैं. मैच में जीत हासिल करने के लिए इंग्लैंड को 572 रन और बनाने हैं.

इसके पहले मेज़बान वेस्ट इंडीज़ ने कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद 202 रन की मदद से दूसरी पारी छह विकेट पर 415 रन बनाकर घोषित की. वेस्ट इंडीज़ ने पहली पारी में 289 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 77 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी. मौजूदा सिरीज़ में दोनों टीमों को तीन टेस्ट खेलने हैं.

वेनेज़ुएला में विपक्ष के नेता ख़ुआन गोइदो ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ बातचीत की पेशकश को ठुकरा दिया है.

साथ ही अगले हफ़्ते निकोलस मादुरो के ख़िलाफ़ बड़े विरोध प्रदर्शन की अपील की है.

ख़ुआन गोइदो ख़ुद को वेनेज़ुएला का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर चुके हैं और दोनों नेताओं के बीच ज़बरदस्त टकराव जारी है.

इसी बीच ख़ुआन गोइदो ने देश में चुनाव कराने के लिए सेना से सहयोग देने की फिर से मांग की. कराकस में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये भी घोषणा की कि विपक्ष के नियंत्रण वाली नेशनल असेंबली सैन्यकर्मियों के लिए एक क्षमादान कानून पास करेगी.

Comments

Popular posts from this blog

"Будем отдыхать": как чувствуют себя российские туристы в Грузии?

弱冷空气将影响北方地区 华南等地仍有中到大雨

नए साल पर रेडियो को याद करता वुसअत का ब्लॉग