Posts

Showing posts from February, 2019

चश्मदीदों ने बताया- न बिजली थी, न रोशनी; धमाके और चारों तरफ आग ही आग

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में हमला किया। तड़के 3:45 बजे मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने कुल 1000 किलो भार वाले लेजर गाइडेड बम गिराए। इस हमले में 350 आतंकी मारे गए। मौके पर मौजूद खालिद अवान ने बताया कि सुबह के साढ़े तीन-चार बजे होंगे। बालाकोट के जाबा इलाके के आस-पास तेज आवाजें सुनाईं देने लगीं। मानो बादल गरज रहे हों । पहले आवाज धीमी थी, मिनटभर बाद तेज होने लगीं। फिर धमाका हुआ। हम घर से निकले तब तक दो-तीन धमाके और हो चुके थे। हमारा गांव धमाके वाली जगह से करीब डेढ़ किमी पश्चिम में है।  खालिद अवान ने बताया कि आसमान में रॉकेट जैसी कुछ चमकीली चीजें दिख रही थीं। और अगले चंद मिनटों में पांच-सात धमाके और हो गए थे। पहले ऊपर से कुछ नीचे गिरता था। फिर तेज धमाका होता था और चारों तरफ आग फैल जाती थी। धुएं का गुबार सा लग जाता था। कुछ देर ऐसा ही होता रहा। हम डर गए। गांव के आस-पास के लोग भी अब तक बाहर आ चुके थे । बिजली भी नहीं थी। हमने बालाकोट पुलिस को फोन किया। अवान ने बताया, "उनके आने तक सारे जहाज गायब हो चुके थे। चारों तरफ अफरा-तफरी थी। पुलिस और ...

'भाबीजी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन के घर में लगी आग, PHOTO

टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन के घर में आग लग गई है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने घर के कुछ जले हुए हिस्से की फोटो भी शेयर की है. इस आग में सौम्या को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. सभी घरवाले ठीक हैं, लेकिन एक्ट्रेस को मामूली जख्म आए हैं. सौम्या ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'मेरे घर में आग लग गई. इस हादसे से तीन चीजें सीखने को मिली. पहली ये कि बेड के पास कभी भी मच्‍छर मारने वाले कॉयल जलाकर नहीं सोना चाहिए. जब लिक्विड खत्म हो जाए तो उसे स्विच में लगाकर न रखे. दूसरा ध्यान रखें कि कभी भी प्लग का कनेक्शन लूज नहीं होना चाहिए. और तीसरी ये कि आग बुझाने वाले उपकरणों का यूज करना चाहिए. उन्‍हें खरीदकर रखना चाहिए और चलाना भी सीखें.' इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया- बहुत सारी गलतियां, इतनी जल्दबाजी की गईं,‘liquid repellent’ 🙊 एक्ट्रेस के घर का कुछ हिस्सा जल जाने से उनके फैंस भी काफी परेशान दिखे. फैंस ने उन्हें ध्यान रखने की सलाह दी. बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने एक फैन ...